27 Nov 2024
By- Aajtak.in
अगर काम-कारोबार में संकट आ रहा है तो वास्तु से जुड़े कुछ उपायों का पालन करना शुरू कर दीजिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान या कार्य स्थल पर रखी धन की तिजोरी की दिशा का ध्यान रखना जरूरी है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो दुकान या ऑफिस में तिजोरी को कभी भी मुख्य द्वार के पास या ठीक सामने नहीं होनी चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान या कार्य स्थल की दक्षिण-पश्चिम दिशा में तिजोरी रखना सबसे बेहतर है.
वास्तु के अनुसार, इस दिशा में तिजोरी को ऐसे रखें कि उसका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर खुलता हो.
उत्तर दिशा का संबंध मां लक्ष्मी और कुबेर जी से जोड़ा गया है. इस दिशा में तिजोरी का मुख खुलने से धन की बढ़ोतरी होती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यह ध्यान रहे कि दुकान पर रखी तिजोरी का मुख खुलते समय दक्षिण दिशा की ओर न रहे.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी को दुकान या कार्य स्थल पर हमेशा ऐसी जगह रखें जहां से स्टोर रूम, सीढ़िया और शौचालय न दिखे.
अगर तिजोरी ऐसी जगह रखी जहां से यह चीजें नजर आती हों तो उसमें धन का टिकना बंद हो सकता है.