19 Dec 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे जीवों का वर्णन किया गया है जिन्हें घर में पालना काफी शुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में इन जीवों को पालने से धन और सुख-समृद्धि आती है. हमेशा खुशहाली बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खरगोश को पालना काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. खरगोश का घर आगमन शुभ संकेत होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खरगोश पालने से नकारात्मकता बाहर चली जाती है और हमेशा सकारात्मक माहौल बन रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मछलियों को शुभ माना गया है. इसलिए घर में मछलियों को पालना अच्छा कहा जाता है.
अगर कोई अपने घर में मछलियां पालता है तो इससे उसके घर में खुशियां आती हैं. सुख-शांति हमेशा बनी रहती है.
मछलियों को धन का प्रतीक भी कहा जाता है. ऐसे में घर में फिश टैंक के जरिए मछलियों का पालन किया जा सकता है.
घर में कछुआ पालना भी शुभ कहा गया है. अगर आप घर में कछुआ पालते हैं तो उससे धन की परेशानियां दूर होती हैं.
कछुआ पालने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. धन की लक्ष्मी के आशीर्वाद से कभी हाथ तंग नहीं रहता है.