शुभ है घर की इस दिशा में फिश एक्वेरियम रखना, बढ़ जाएगी धन-दौलत

22 Jan 2025

By- Aajtak.in

अगर आपको मछलियां पालना पसंद हैं तो आप फिश एक्वेरियम को घर में लगा सकते हैं. ऐसा करने से कई फायदे आपको मिलेंगे.

घर में रखा फिश एक्वेरियम घर की शोभा तो बढ़ाता ही है, इसके साथ ही घर और परिवार के लोगों के लिए शुभ भी होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में फिश एक्वेरियम रखने से धन से जड़ी सारी परेशानियां दूर होने लग जाती हैं.

हालांकि, घर में फिश एक्वेरियम को रखने से पहले ही उसकी सही दिशा का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.

घर में फिश एक्वेरियम रखना चाहते हैं तो हमेशा उसे ईशान कोण  (उत्तर-पूर्व दिशा के बीच की जगह) में ही रखें.

ईशान कोण में फिश एक्वेरियम रखने से घर में आ रही तंगहाली दूर हो जाती है. सुख-समृद्धि का वास होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह भी ध्यान रहे कि अगर घर में फिश एक्वेरियम रख रहे हैं तो उसकी साफ-सफाई भी समय से करें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, साफ-सफाई न रखने से आपको नुकसान हो सकता है. आर्थिक सफलता में बाधाएं आ सकती हैं.

फिश एक्वेरियम में बहुत ज्यादा या कम मछलियां नहीं रखनी चाहिए. फिश एक्वेरियम में 9 मछलियां रखना अच्छा माना जाता है.