अगर किसी के ऊपर पैसों का भारी कर्ज हो जाता है तो वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगता है.
कर्ज एक ऐसा रोग है जो अगर लग जाए तो उसे उतारने की चिंता इंसान को उधेड़बुन में लगाए रखती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ उपायों के जरिए कर्ज की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप भारी कर्ज से जूझ रहे हैं तो अपने घर या दुकान में धन सिर्फ एक ही दिशा में रखे.
वास्तु के अनुसार, कर्ज से मुक्ति पाने के लिए घर और दुकान की उत्तर दिशा में धन रखना चाहिए.
यह दिशा कुबेर जी और मां लक्ष्मी से संबंधित है.इसलिए उत्तर दिशा में धन रखना काफी शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि इस दिशा में पैसे रखने वाले का कर्ज जल्द से जल्द खत्म हो जाता है. आदमी हमेशा धनवान रहता है.
वहीं वास्तु के अनुसार, किसी भी कर्ज की किश्त चुकाने के लिए हमेशा मंगलवार का दिन ही तय करना चाहिए.
ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी कृपा से इस दिन पैसा लौटाने से सिर पर चढ़ा कर्ज जल्द खत्म होने लगता है.