ग्राहक नहीं आ रहे तो दुकान की इस दिशा में रखें तिजोरी, बढ़ेगा मुनाफा

8 Mar 2025

By- Aajtak.in

अगर आपका काम-कारोबार ठीक नहीं चल रहा है तो कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान या कार्यस्थल पर धन का गल्ला-तिजोरी ठीक दिशा में रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी दुकान के अंदर तिजोरी मुख्य द्वार के पास या ठीक सामने नहीं रखनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि तिजोरी को हमेशा दुकान या कार्य स्थल की दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन दिशाओं में तिजोरी को इस तरह से रखें कि उसका मुख उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर खुले.

मान्यता है कि उत्तर दिशा को भगवान कुबेर की दिशा कही गई है. उत्तर में तिजोरी खुलने से धन में बढ़ोतरी होती है.

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि यह ध्यान रहे कि कभी भी तिजोरी का द्वार दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए.

वहीं ध्यान रहे कि दुकान में तिजोरी ऐसी जगह हो जहां से स्टोर रूम, मेन शटर या गेट, पूजा घर, सीढ़ियां और शौचालय न दिखे.

माना जाता है कि जहां तिजोरी रखी है, वहां से अगर मुख्य द्वार दिख रहा है तो धन कभी आपके पास में नहीं टिकता है.