घर में रख दें ये 5 शुभ चीजें, धन-दौलत में होगी खूब बढ़ोतरी

27 Nov 2024

By- Aajtak.in

अगर आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं तो घर में कुछ शुभ चीजों को रखना लाभदायक हो सकता है.

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी शुभ चीजों का वर्णन किया है जिन्हें घर में रखने से बरकत आती है.

घर में इन चीजों के होने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी विशेष कृपा उस घर के ऊपर बरसाती हैं.

मां लक्ष्मी की कृपा से पूरे परिवार की आर्थिक समस्या दूर हो जाती है. परिवार के लोगों की आय बढ़ जाती है.

वास्तु के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा धन और समृद्धि की दिशा है. इस दिशा में कलश रखने से धन में वृद्धि होती है.

श्रीयंत्र को समृद्धि और धन का प्रतीक माना जाता है. अगर घर के पूजा स्थल पर श्रीयंत्र रखते हैं तो धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.

घर में रोजाना दीप जलाना शुभ होता है. घर के पूजा स्थल पर रोज एक दीपक जलाने से धन में वृद्धि होती है.

वास्तु के अुनसार, कछुए को समृद्धि और धन का प्रतीक कहा गया है. धातु से बना कछुआ घर में रखने से धन-दौलत बढ़ती है.

वास्तु के अनुसार, घर में पिरामिड रखना काफी ज्यादा शुभ होता है. पिरामिड घर में रखने से कभी आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं.