30 Dec 2024
By- Aajtak.in
अगर घर में परेशानियां चल रही हैं तो नए साल पर कुछ चीजों को घर ले आना काफी शुभ साबित हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन चीजों को रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा आदमी के ऊपर बरसने लगती है.
जिसके ऊपर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है वह देखते ही देखते गरीब से धनवान होने लगता है.
घर में हमेशा नारियल रखना चाहिए. नारियल से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. अगर आप नहीं रखते हैं तो नए साल से यह आदत बना लीजिए.
मान्यता है कि अगर घर के पूजा घर में नारियल रखा होता है तो कभी आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं.
इसके साथ ही घर में सकारात्मकता बनी रहती है. घर में रहने वाले लोगों की तरक्की होती है.
घर में खुशहाली चाहते हैं तो नए साल पर एक मोर पंख को जरूर लगा दीजिए. मोर पंख घर में रखना शुभ होता है.
मोर पंख को घर की पूर्व दिशा में रखना लाभदायक है. ऐसा करने से घर में कभी संकट नहीं होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खुशहाली चाहते हैं तो नए साल पर पूजा घर में शंख भी रख सकते हैं. ऐसा करने से घर में लगा वास्तु दोष भी खत्म हो जाता है.