10 FEB 2025
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आर्थिक परेशानियां दूर होने से पहले कुछ संकेत आपके घर में नजर आ सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में काली चींटियों का झुंड आना भी काफी ज्यादा शुभ संकेत कहा जाता है.
घर में अचानक काली चींटियां झुंड में आएं और खाने की चीजों पर टूट पड़ें तो समझ लीजिए किस्मत बदलने जा रही है.
मान्यता है कि काली चींटियों का घर आने का अर्थ हो सकता है कि मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करने जा रही हैं.
मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश करने से आदमी की तकदीर पलट जाती है. मां लक्ष्मी की कृपा से तो फकीर भी अमीर बन जाता है.
वहीं घर में एक ही जगह पर अगर तीन छिपकलियां साथ नजर आएं तो समझ लीजिए जल्द ही धन की देवी घर आने वाली हैं.
मान्यता है कि सुबह उठने के बाद अगर शंख की मधुर आवाज आपको सुनाई दे तो यह भी मां लक्ष्मी के घर आने का संकेत है.
घर में चिड़ियों का आना भी शुभ होता है. अगर आपके घर में अचानक चिड़ियां आने लगी हैं तो समझ लीजिए पैसों से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है.
वहीं अगर घर में या आसपास लगे पौधों में अचानक फूल खिलने लगे हैं, तो यह एक शुभ संकेत हो सकता है.