16 Jan 2025
By- Aajtak.in
घर में धन से जुड़ी परेशानी चल रही है तो तुलसी से जुड़ा एक उपाय आपके सारे संकट दूर कर सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे घरों में हमेशा बरकत रहती है.
जिन घरों में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा की जाती है, वहां धन की तिजोरी हमेशा भरी रहती है.
घर में आर्थिक परेशानियां अचानक बढ़ गई हैं तो मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ को बांधना काफी शुभ साबित हो सकता है.
अगर घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ को बांध दें तो धन की देवी मां लक्ष्मी वहां जरूर प्रवेश करती हैं.
मां लक्ष्मी के घर में आने से परिवार की किस्मत पलट जाती है. सभी लोगों के काम-कारोबार में तरक्की होने लगती है.
अगर आपके घर में वास्तु दोष लगा हुआ है तो मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांधने से यह समस्या भी दूर हो जाती है.
दरवाजे पर तुलसी की जड़ बांधने के लिए सबसे पहले एक सूख चुके तुलसी के पौधे की जड़ लें और लाल कपड़े में चावल के साथ बांध दें.
इसके बाद दरवाजे पर तुलसी की जड़ समेत सभी चीजों को लाल रंग के कलावे से अच्छी तरह बांध दें. आपका भाग्य चमक उठेगा. धन-दौलत बढ़ जाएगी.