07 Mar 2025
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इंसान को झाड़ू से जुड़ी एक गलती कभी नहीं करनी चाहिए. इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर झाड़ू से जुड़ी यह गलती आपसे हो रही है तो इससे धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
दरअसल, कुछ घरों में दिन छिपने के बाद घर की सफाई करने के लिए झाड़ू लगाई जाती है.
जबकि वास्तु में ऐसा करना ठीक नहीं कहा गया है. शाम की जगह सुबह उठते ही सबसे पहले यह काम करना चाहिए.
ऐसी मान्यता है कि अगर किसी घर में सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाई जाती है, तो वहां रहने वालों से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
अगर किसी वजह से दिन छिपने के बावजूद झाड़ू लगानी पड़ रही है तो कूड़े को डस्टबिन में जमा कर लें.
अगले दिन जब आप सोकर उठ जाएं तो उस समय आप उस कूड़े को घर से बाहर फेंक सकते हैं.
अगर किसी आदमी से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं तो उसका बुरा समय शुरू हो जाता है.
मां लक्ष्मी के नाराज होने की वजह से घर में आर्थिक संकट आने लगते हैं. परिवार के लोगों की आय पर भी असर पड़ता है.