नया घर बनाते समय कभी न करें ये एक गलती,  हमेशा रहेंगे परेशान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप नए घर का निर्माण करवा रहे हैं तो कुछ नियमों को जान लेना जरूरी है.

अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो भविष्य में आपको परेशानियां हो सकती हैं.

इन गलतियों की वजह से कई बार घर में दोष भी लग जाता है जिस वजह संकट आने शुरू हो जाते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर नया घर बना रहे हैं तो कभी भी पुरानी लकड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है.

दरअसल, कई बार लोग थोड़ा पैसा बचाने के लिए ऐसा करते हैं जबकि यह करना पूरी तरह गलत है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे घर को बनाने वाला उस घर में खुद कभी नहीं रह पाता है. अगर रहता है तो नुकसान उठाता है.

मकान में हमेशा एक, दो या तीन जातिकी लकड़ी लगानी चाहिए. एक जातिकी उत्तम होती है, दो जातिकी मध्यम और तीन जातिकी अधम होती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए घर को बनवाते समय ईंट, लोहा-पत्थर जैसी सभी चीजें पुरानी नहीं लगवानी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर किसी व्यक्ति को नया घर बनवाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.