हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में दान देना सबसे उत्तम कार्य बताया गया है. ऐसा करने से आदमी खुशहाल रहता है.
वास्तु शास्त्र में भी दान देना शुभ काम बताया गया है. दान करने वाला इंसान कभी दुखी नहीं रहता है.
हालांकि, कुछ चीजों का दान कभी अच्छा नहीं बताया गया है. ऐसा दान आदमी को नुकसान देता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनुष्य को कभी इस्तेमाल या खराब हुए सरसों के तेल का दान नहीं करना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से शनि देव नाराज हो सकते हैं. जिसके बाद परेशानियां आ सकती हैं.
मान्यता है कि ऐसा करने वाले को शनि देव के क्रोध से जूझना पड़ता है. धन समेत कई संकट घेर लेते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी कभी किसी भी मनुष्य को बासी खाना दान में नहीं देना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बासी भोजन दान करने से नुकसान होता है. आदमी कई तरह की परेशानियों से जूझता है.