वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पीतल के बर्तन रखना शुभ कहा गया है. पीतल कई चीजों में लाभ देता है.
पीतल धातु मां लक्ष्मी को अति प्रिय कही गई है. पीतल के बर्तन घर में होने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
मां लक्ष्मी की कृपा से घर में बरकत रहने लगती है. आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.
हालांकि, घर में रखे पीतल के बर्तनों की एक गलती आपके लिए परेशानियां भी खड़ी कर सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीतल के बर्तन को कभी बंद या अंधेरी जगहों में नहीं रखना चाहिए.
अगर यह गलती किसी से होती है तो उसके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. खुशहाली नहीं रहती है.
मान्यता है कि पीतल के बर्तन अंधेरे में रखने से शनि दोष शुरू हो सकता है. जिस वजह से संकट चारों ओर से घेर सकते हैं.
शनि दोष के शुरू होने से घर में आर्थिक परेशानियां बढ़ने लगती हैं. परिवार में सुख-शांति नहीं रहती है.
इसके साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है और सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.