22 Feb 2025
By- Aajtak.in
घर में धन रखने की जगह का ध्यान रखना काफी जरूरी है. गलत दिशा में रखा धन आपको नुकसान दे सकता है.
अगर आप घर में गलत दिशा में धन रखते हैं तो इससे आपकी दौलत पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पू्र्व दिशा में पैसा नहीं रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप इस दिशा में पैसा रखते हैं तो ऐसा करना आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखने से आपके दैनिक खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है.
इसके साथ ही अगर आप दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखते हैं तो इससे घर की सुख-शांति बिगड़ जाती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्व दिशा में धन को रखने से आर्थिक तंगी के साथ-साथ कर्ज की समस्या भी हो सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम दिशा में भी कभी धन या आभूषण नहीं रखने चाहिए. यह नुकसानदायक हो सकता है.
अगर आप ऐसा करते हैं तो घर में पैसों की तंगी बढ़ जाती है. परिवार के सदस्यों को धन प्राप्ति में परेशानी आती है.