अशुभ है इस दिशा में जलता हुआ दीया रखना, उड़ जाएगी बरकत 

16 Oct 2024

By- Aajtak.in

घर में दीया जलाना शुभ माना गया है. रोजाना शाम को घर में दीप जलाने से देवी-देवता प्रसन्न रहते हैं. 

हालांकि, घर में जलता हुआ दीया रखने से पहले दिशा का खास ध्यान रखना काफी जरूरी है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में जलता हुआ दीया नहीं रखना चाहिए. 

हिंदू धर्म से जुड़े शास्त्रों में दक्षिण दिशा को मौत के देवता यमराज की दिशा बताया गया है. 

ऐसी मान्यताएं हैं कि अगर दक्षिण दिशा में दीप रखते हैं तो घर की खुशहाली पर बुरा असर पड़ता है.

इस गलती की वजह से घर में परेशानियां आ सकती हैं. घर का सुख-चैन खत्म हो सकता है.

इसके साथ ही घर में नकारात्मकता बनी रहती है. वहीं सकारात्मकता बाहर चली जाती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में दीया रखना सबसे ज्यादा उत्तम कहा गया है.

शास्त्रों के अनुसार, यह मां लक्ष्मी और कुबेर जी की दिशा है. यहां दीया रखने से आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं.