18 Oct 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी में कभी तीन चीजों को गलती से भी नहीं रखना चाहिए.
अगर आप तिजोरी में इन तीन चीजों को रखते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी या पैसे रखने वाले कोने में टूटा या चटका हुआ शीशा नहीं लगाना चाहिए.
अगर यह गलती आपसे होती है तो इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आर्थिक तंगी आ सकती है.
वास्तु जानकारों का कहना है कि मुफ्त में मिली कीमती चीज को कभी पैसे रखने वाली जगह या तिजोरी में न रखें.
मान्यता है कि ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसका असर घर की खुशहाली पर पड़ सकता है.
ऐसे लोगों पर कभी धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की कृपा नहीं बरसती है.
वास्तु जानकारों का मानना है कि इंसान को गलत जरिए से कमाया हुआ पैसा कभी तिजोरी में नहीं रखना चाहिए.
ऐसा धन हमेशा आपको परेशानी ही देता है. घर की खुशहाली और बरकत खत्म कर देता है.