शुभ नहीं है घर की इस दिशा में पैसा रखना, जमा धन भी हो जाएगा कम

अगर आप अच्छी कमाई के बावजूद आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो उसका वास्तु से जुड़ा कारण भी हो सकता है. 

वास्तु के अनुसार, धन व सोने-चांदी के जेवरों को हमेशा ठीक दिशा में ही रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पैसे या इन कीमती चीजों को गलत दिशा में रखने का काफी नुकसान हो सकता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व के बीच की दिशा में धन नहीं रखना चाहिए. 

मान्यता है कि इस दिशा में पैसा रखने से जो आपका जमा धन है वह भी घट जाएगा. आर्थिक तंगी होने लगेगी.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसी गलती इंसान को कर्ज के फेर में भी फंसा सकती है. कमाई पर असर हो सकता है.

वास्तु के अनुसार, धन को दक्षिण दिशा में रख सकते हैं लेकिन वहां रखने से न कोई लाभ है तो न कोई नुकसान.

वास्तु के अनुसार, धन या ज्वेलरी को पश्चिम दिशा में भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आपकी आय प्रभावित हो सकती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, धन को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर जी से है.