घर की इन 3 जगहों पर न रखें पैसा, बढ़ने की जगह घट जाएगी दौलत

12 Dec 2024

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की कुछ जगहों पर कभी पैसा नहीं रखना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी से यह गलती होती है तो उसका उल्टा नुकसान देखने को मिलता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गलत जगह पर धन रखने से घर में आर्थिक तंगी आनी शुरू हो जाती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी तिजोरी अंधेरे में है या वहां कम रोशनी है तो उस तिजोरी में धन नहीं रखना चाहिए. 

वास्तु के अनुसार, ऐसी जगह अगर तिजोरी है तो इसमें धन रखने से दोष होता है. धन-दौलत घटने लगती है.

अगर आप कहीं ऐसी जगह पैसे रखते हैं जहां से शौचालय की दीवार लगती है तो तुरंत धन रखना बंद कर दीजिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसी गलती से घर में धन टिकना बंद हो जाता है. फिजूलखर्ची भी बढ़नी शुरू हो जाती है. 

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि धन को भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. 

दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में धन रखने से आर्थिक नुकसान हो सकता है.