हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में तुलसी के पौधे को खास महत्व दिया गया है. घर में लगाना काफी शुभ होता है.
मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे घर में कभी धन की दिक्कतें नहीं आती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है वहां खुशहाली रहती है. सुख-शांति बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे का रोज पूजन करने और जल चढ़ाने के भी कई लाभ होते हैं.
हालांकि, तुलसी का पौधा घर में लगाने से पहले ठीक दिशा को जान लेना जरूरी है, वरना लाभ नहीं मिलता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को कभी भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से क्लेश बढ़ता है और आर्थिक परेशानी आने लगती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को अगर उत्तर दिशा में लगाते हैं तो यह आर्थिक प्रगति के लिए शुभ रहता है.
वहीं अगर तुलसी के पौधे को आप पूर्व दिशा में लगाते हैं तो घर में सूर्य के समान ऊर्जा आती है. घर में सकारात्मकता रहती है.