हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में कुबेर भगवान को धन का देवता कहा गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुबेर भगवान की प्रतिमा को स्थापित करना काफी शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि जिस घर में भगवान कुबेर की प्रतिमा लगी होती है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.
हालांकि, कुबेर भगवान की प्रतिमा स्थापित करने से पहले ठीक दिशा जान लेना काफी जरूरी है.
गलत दिशा में भगवान कुबेर की मूर्ति स्थापित करने का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुबेर भगवान का मुख हमेशा उत्तर दिशा की तरफ ही होना चाहिए. यह दिशा शुभ है.
इस दिशा में कुबेर भगवान का मुख होने से न सिर्फ सुख-शांति का वास होता है, बल्कि धन-दौलत में भी बढ़ोतरी होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुबेर भगवान की प्रतिमा को दक्षिण दिशा में कभी स्थापित नहीं करना चाहिए.
इस दिशा में अगर आपने कुबेर देवता की प्रतिमा स्थापित की है तो आपको अशुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.