03 Nov 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट तो घर में लगाना काफी शुभ होता है. ऐसे घरों में आर्थिक तंगी नहीं आती है.
जिस घर में मनी प्लांट होता वहां रहने वाले परिवार के लोगों की आय बढ़ने लगती है. घर में बरकत रहती है.
मनी प्लांट की वजह से घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है. परिवार के लोगों में प्रेम बना रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर में लगाते समय सिर्फ एक चीज का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, खासतौर पर यह ध्यान रखें कि मनी प्लांट की बेल जमीन को न छू रही हो.
अगर घर में रखे मनी प्लांट की बेल जमीन छू रही है तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. पैसों की तंगी बनी रहती है.
ऐसे में घरों में आर्थिक संकट आने शुरू हो जाते हैं. परेशानियां परिवार के सभी लोगों को घेर सकती हैं.
हमेशा मनी प्लांट की बेल ऊपर की तरफ होनी चाहिए. ऐसी बेल ही सबसे उत्तम बताई गई है.
मनी प्लांट की बेल को सूखने न दें. पत्ते सूख जाएं या पीले होने लगें तो उन्हें हटा दें. बेल का सूखना अशुभ है.