खुशहाली छीन लेती हैं ये 3 मनहूस चीजें, तुरंत करें घर से बाहर

26 Nov 2024

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में परेशानियां चल रही हैं तो कुछ चीजों को तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर यह चीजें आपके घर हैं तो इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न हो सकता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में वास्तु दोष की वजह से कई परेशानियां घेर लेती है. परिवार कंगाल हो जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अगर जंग लगी हुई कुछ चीजें पड़ी हैं तो उन्हें घर से बाहर निकाल दें. 

खासतौर पर अगर आपके घर में पुराना व जंग लगा लोहा रखा है तो उसे कबाड़ में बेच दें या बाहर रख दें.

अगर जंग लगी चीजें घर में होंगी तो कभी खुशहाली नहीं रहेगी. परिवार में हमेशा कलह का माहौल रहेगा. 

घर में भूलकर भी बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए. अगर घड़ी खराब हो गई है तो उसे घर में नहीं लगानी चाहिए.

घर में लगी बंद घड़ी काफी अशुभ कही जाती है. उसकी वजह से घर में आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर कभी कबाड़ नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से पैसों की दिक्कतें आती हैं.