05 Mar 2025
By- Aajtak.in
घर में अगर आजकल धन की परेशानी होने लगी है तो हो सकता है कि कुछ चीजें इसका कारण बन रही हों.
वास्तु शास्त्र में ऐसी चीजों का वर्णन किया गया है जो अगर घर में हो रही हैं तो आर्थिक तंगी आने लगती है.
कई बार परिवार के लोग इन गलतियों को समझ नहीं पाते हैं और अपना ही नुकसान कर बैठते हैं.
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि, घर में कभी भी बिना किसी कारण पानी बर्बाद नहीं होना चाहिए.
घर में अगर लगातार पानी बर्बाद होता है तो यह शुभ संकेत नहीं होता है. घर में आर्थिक संकट आ सकता है.
इसलिए पानी कहीं से लीक हो रहा है या किसी ओर वजह से बर्बाद हो रहा है तो तुरंत सुधार करना चाहिए.
कुछ लोगों के घर में टूटे हुए बर्तनों को इस्तेमाल किया जाता है. जबकि ऐसी गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
टूटे हुए बर्तनों के घर में इस्तेमाल होने से बरकत उड़ने लगती है. पैसों की तंगी शुरू हो जाती है.
अगर किसी भी जरिए से घर में गलत आमदनी होती है तो यह भी धन की परेशानी का कारण बन सकती है.