27 Nov 2024
By- Aajtak.in
अगर धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएं तो कुछ संकेत घर में नजर आने लगते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह संकेत किसी घर में दिखने लगे हैं तो जल्द ही आर्थिक परेशानियां आ जाती हैं.
मां लक्ष्मी के क्रोधित होने की वजह से उस घर की बरकत खत्म होने लग जाती है. खुशहाली नहीं रहती है.
घर में पवित्र तुलसी के पौधे या मनी प्लांट का अचानक सूख जाना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है.
अगर यह पौधे अचानक सूख रहे हैं तो इसका कारण मां लक्ष्मी की नाराजगी भी हो सकती है. तुरंत ऐसे पौधों को हटा देना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की साफ-सफाई करने वाली झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता है.
अगर घर में झाड़ू ज्यादा टूटने लगी है तो यह भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत कहा जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बार-बार दूध का गिरना भी काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. यह बुरा संकेत हो सकता है.
अगर आपके घर में ये सारे संकेत दिख रहे हैं तो मां लक्ष्मी का पूजन करें. सब बेहतर होगा.