02 Sep 2024
By- Aajtak.in
रसोई घर में कुछ न कुछ चीजों का गिरना आम बात है. अक्सर किचन में चीजें गिरती रहती हैं.
रसोई में कुछ चीजों के बार-बार गिरने का नकारात्मक असर घर की खुशहाली पर पड़ सकता है. बुरा समय आना शुरू हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में कभी नमक नहीं गिरना चाहिए. नमक का गिरना अशुभ होता है.
नमक चंद्रमा और शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में नमक रसोई में गिरता है तो यह अच्छा नहीं माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में बार-बार नमक गिरने का अर्थ हो सकता है कि जल्द ही आपके ऊपर कोई परेशानी आने वाली है.
रसोई में दूध का गिरना भी अशुभ माना गया है. दूध का बार-बार गिरना घर में परेशानियों के आने का संकेत हो सकता है.
चंद्र ग्रह से दूध का संबंध कहा गया है. बार-बार दूध का गिरना कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर होने का संकेत देता है.
रसोई घर में सरसों के तेल का गिरना भी अशुभ माना गया है. सरसों का तेल गिरना बुरा समय आने का संकेत भी हो सकता है.
सरसों के तेल का संबंध शनिदेव से जोड़ा गया है. सरसों का तेल व्यर्थ में गिरता है तो शनि ग्रह से संबंधित कई परेशानियां घेर सकती हैं.