7 dec 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में कुछ चीजों का गिरना अच्छा संकेत नहीं माना गया है. इसका बुरा प्रभाव घर पर पड़ सकता है.
रसोई में चीजों का गिरना आमतौर पर सामान्य माना जाता है लेकिन कुछ चीजों का बार-बार गिरना संकट का संकेत हो सकता है.
रसोई में इन चीजों का बार-बार गिरने का का अर्थ है कि परेशानियां आपको जल्द घेर सकती हैं. इसलिए पहले ही सतर्क हो जाएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की रसोई में दूध का गिरना आम बात होती है लेकिन ऐसा लगातार होना ठीक नहीं माना गया है.
कुछ दिनों से दूध लगातार गिर रहा है तो यह अशुभ संकेत हो सकता है. आपके ऊपर किसी संकट के आने का संकेत हो सकता है.
वहीं अगर आपकी रसोई में नमक बार-बार गिर रहा है तो यह भी आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है.
नमक चंद्रमा और शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. अगर रसोई में नमक लगातार गिर रहा है तो अच्छा नहीं समझा जाता है.
रसोई घर में सरसों के तेल का गिरना भी अशुभ समझा जाता है. यह बुरे दिनों के आने का संकेत हो सकता है.
सरसों के तेल का संबंध न्याय देवता शनि देव के साथ जोड़ा जाता है. सरसों के तेल के गिरने से शनि ग्रह से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं.