बरकत उड़ा देंगी छत पर रखी ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली

21 Nov 2024

By- Aajtak.in

कुछ लोग अपने घर की छत पर  सामान रख देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है जिन्हें अपने घर की छत पर कभी नहीं रखना चाहिए.

अगर यह चीजें घर की छत पर रखी होती हैं तो इससे घर की बरकत पर काफी ज्यादा गलत असर पड़ता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ लोग अपनी छत पर कबाड़ रख देते हैं जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए. 

कई लोग घर की छत पर रखे कबाड़ में पुरानी किताबें या कागज रख देते हैं जो अशुभ माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पुराना कबाड़ या रद्दी अगर छत पर रखी है तो इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. 

मां लक्ष्मी अगर क्रोधित हो जाएं तो उसका बुरा असर इंसान की आय पर पड़ सकता है. कंगाली आ सकती है.

काफी लोगों को अपने घर की छत पर पौधे लगाने का काफी ज्यादा शौक होता है. हर तरह का पौधा छत पर लगा देते हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी छत पर सूखे हुए पौधे नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से नुकसान झेलना पड़ सकता है.