जेब में पैसा नहीं टिकने देगी किचन में हो रही ये गलती, खाली हो जाएगी तिजोरी

अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो इसकी वजह किचन में हो रही कुछ गलतियां भी हो सकती हैं. 

वास्तु में रसोई घर को काफी अहम माना गया है. वास्तु के अनुसार, रसोई में कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह खानपान का सामान जैसे फल और अन्य चीजें तो खरीद लेते हैं लेकिन उन्हें ज्यादा खाते नहीं हैं.

इसी वजह से कुछ ही दिनों में यह फल या अन्य खानपान से जुड़ी चीजें सड़ जाने के बाद भी किचन में ही पड़ी रहती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपकी रसोई में यह स्थिति अगर हो रही है तो आर्थिक तंगी घर में प्रवेश कर सकती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में इन चीजों का ऐसी हालत घर में नकारात्मकता लेकर आती है. मां लक्ष्मी भी अपना वास नहीं करती हैं. 

आदमी को पता भी नहीं चल पाता कि वह क्यों लगातार आर्थिक नुकसान उठाते हुए जा रहा है. 

काफी लोग किचन में रात के जूठे बर्तन छोड़ देते हैं और वह गंदी हालत में ही सुबह यानी अगले दिन तक पड़े रहते हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना भी ठीक नहीं है. इससे घर में पैसों की तंगी हो सकती है.