बरकत उड़ा देगा घर में लगा ऐसा मनी प्लांट, आमदनी पर पड़ेगा बुरा असर

21 Oct 2024

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाना काफी ज्यादा शुभ होता है. ऐसे घर में कभी धन की दिक्कत नहीं होती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में मनी प्लांट होता है तो घर में खुशहाली बनी रहती है. सुख-शांति का वास होता है. 

जिन घरों में मनी प्लांट लगा होता है वहां रहने वालों की धन-संपत्ति बढ़ती जाती है. ताजा आमदनी में भी इजाफा होता है.

हालांकि, कुछ लोगों में मनी प्लांट को लेकर एक भ्रम बना हुआ है जो वास्तु के अनुसार बिल्कुल गलत है. 

लोगों में भ्रम है कि मनी प्लांट को कहीं से चुराकर लगाते हैं तो ज्यादा लाभ होता है, जबकि ऐसा करना ठीक नहीं है.

असल मान्यता है कि अगर आप घर में चोरी का मनी प्लांट लगाते हैं तो उसका नकारात्मक असर घर में पड़ता है.

अगर घर में चोरी किया गया मनी प्लांट लगाया हुआ है तो घर में तरह-तरह की परेशानियां आ सकती हैं.

ऐसा करने से कुछ फायदा नहीं होगा उल्टा नुकसान ही हो सकता है. घर की खुशहाली जा सकती है. 

अगर मनी प्लांट लगाना है तो हमेशा किसी नर्सरी से ही खरीदकर ही घर में लगाएं. लाभदायक होगा.