16 Sep 2024
By- Aajtak.in
तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है वहां कभी धन की तंगी नहीं आती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में तुलसी के पौधे के नियमित रूप से पूजा होती है वहां हमेशा खुशहाली बनी रहती है.
हालांकि, वास्तु शास्त्र में ऐसे घरों के बारे में भी बताया गया है जहां कभी भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन घरों में तुलसी का पौधा लगाना अशुभ होता है. फायदे की जगह नुकसान ही मिलता है.
मान्यता है कि अगर किसी घर में मांसाहारी भोजन बनता है या खाया जाता है तो वहां कभी तुलसी का पौधा नहीं लगाएं.
दरअसल, तुलसी को भोलेनाथ का प्रिय कहा गया है. ऐसे तुलसी के पौधे का घर में पूजन हो तो उसके लिए सात्विकता होनी जरूरी है.
अगर ऐसे घर में तुलसी का पौधा लगा दिया जाए तो इससे भगवान भोलेनाथ उस व्यक्ति से नाराज भी हो सकते हैं.
वहीं अगर किसी घर में रहने वाले लोग शराब पीते हैं तो वहां भूलकर भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
कहा जाता है कि ऐसे घर हमेशा अशुद्ध रहते हैं. इन घरों में कभी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.