हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि की आशा करता है. ताकि जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएं.
कुछ लोग जीवन की इन आर्थिक समस्याओं को दूर करने के मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उन लोगों को अनुकूल परिणाम प्राप्त नहीं होता है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसे मंत्र हैं जिनके रोजाना जाप से किसी की भी आर्थिक तंगी दूर हो सकती है. तो आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में.
शास्त्रों में गायत्री मंत्र को सभी मंत्रों में सबसे ऊंचा दर्जा प्राप्त है. कहते हैं जो व्यक्ति रोजाना गायत्री मंत्र को सुनते हैं या मन में जप करते हैं उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. रोजाना गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
कहते हैं कि यह मंत्र भगवान गणेश के सबसे शक्तिशाली मंत्रों में से एक हैं. इस मंत्र के जाप से मन को शांति मिलती है. काम के प्रति एकाग्रता बनी रहती है. साथ ही जीवन में सुख समृद्धि का वास भी होता है.
मंत्र- या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ इस मंत्र का जाप करने से मां दुर्गा जातक के जीवन से सभी बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक शक्ति प्रदान करती हैं.
यह एक पवित्र बौद्ध मंत्र है. इस मंत्र के जाप से जीवन की सभी आर्थिक समस्याओं का समापन हो जाता है.
मंत्र- ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. इस मंत्र के जाप से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. आर्थिक परेशानियों का अंत हो जाता है.