हमेशा कर्ज के बोझ में दबा रहता है ऐसा आदमी, जेब में नहीं टिकता है पैसा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी आम गलतियां होती हैं, जिनकी वजह से आप कर्जदार बन सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन गलतियों की वजह से इंसान की जेब में कभी पैसा नहीं टिकता है.

काफी लोगों को बिस्तर पर बैठकर भोजन करने की आदत होती है, जबकि यह आपके लिए ठीक नहीं है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो इंसान बिस्तर पर बैठकर भोजन करता है, उससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

ऐसे आदमी के घर कभी खुशहाली नहीं रहती है. हमेशा सुख-शांति का माहौल बना रहता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दान देते समय भी कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. शाम के समय कई चीजें दान नहीं दी जाती हैं.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, शाम के समय भूलकर भी नमक, दूध या दही किसी को दान नहीं करनी चाहिए. 

जो इंसान शाम के समय ऐसी चीजें दान करता है, वह हमेशा तंगहाल रहता है. कर्ज से घिर जाता है. 

वहीं शाम के समय रसोई में कभी गंदे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए. इस आदत से भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. इंसान कर्ज से घिरता है.