बनते काम भी बिगाड़ देंगी ये 3 गलतियां, हमेशा तंगहाल रहेंगे आप

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जो आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा देती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह गलतियां इतनी आम होती हैं कि लोगों को पता भी नहीं चल पाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में भी ऐसी गलतियां हो रही हैं तो उन्हें तुरंत ठीक कर लें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तिजोरी की दिशा का सीधा प्रभाव आपकी धन-दौलत पर पड़ता है.

इसी वजह से तिजोरी की दिशा ऐसी हो, जो उसका मुख उत्तर दिशा की ओर खुले. ऐसा होने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटी-फूटी चीजें नहीं रखनी चाहिए. खासतौर पर अगर बेड या पलंग हो.

दरअसल, घर में टूटा हुआ बेड या पलंग रखने से इंसान की आर्थिक तंगी काफी बढ़ जाती है.

मां लक्ष्मी को साफ-सफाई काफी ज्यादा प्रिय है. ऐसे में साफ-सफाई का प्रभाव आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है.

घर के उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में कूड़ादान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन का घर में आगमन नहीं होता है.