वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मछलियों को पालना शुभ माना जाता है. मछलियां पालने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में मछलियों को पाला जाता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.
आजकल के हिसाब से आप मछलियों को पालने के लिए फिश एक्वेरियम को घर में रख सकते हैं.
आपके घर में रखा फिश एक्वेरियम न सिर्फ शोभा बढ़ाएगा बल्कि आपके लिए शुभ साबित होगा.
हालांकि, आप घर के किस कोने में फिश एक्वेरियम रख रहे हैं, यह जानना काफी जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में फिश एक्वेरियम को हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से घर से तंगहाली भाग जाती है और धन की देवी का प्रवेश होता है.
जिस घर के ईशान कोण में फिश एक्वेरियम रखा हो, वहां हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है.
ध्यान रहे कि एक फिश एक्वेरियम से ज्यादा से ज्यादा 9 मछलियों को ही रखना बेहतर होता है.