वास्तु शास्त्र के अनुसार, इंसान अगर सोने से पहले कुछ काम कर ले तो मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं.
रात के समय मां लक्ष्मी विचरण करती हैं. इसलिए रात में सोने से पहले मुख्य द्वार और उसके आसपास सफाई का ध्यान रखना चाहिए.
मां लक्ष्मी को गंदगी बिल्कुल नहीं पसंद है. अगर आपके घर में सफाई नहीं है तो मां लक्ष्मी कभी अपना वास नहीं करेंगी.
वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को काफी शुभ कहा जाता है. वास्तु के अनुसार, यह भगवान कुबेर की दिशा है.
वास्तु के अनुसार, सोने से पहले इस दिशा को साफ कर दें. साथ ही इस ओर तिजोरी रखें, जिससे धन में वृद्धि होगी.
सुबह में पूजा के लिए फूल, फल व अन्य सामग्री को रात तक पूजा घर में नहीं रहने देना चाहिए. यह अच्छा नहीं माना जाता है.
इसलिए संध्या आरती के बाद बासी फूल, दिन के पानी को हटा दें और कलश में साफ जल भरकर रख दें.
घर में निगेटिव एनर्जी ज्यादा महसूस हो रही है तो रात के समय कपूर के साथ लौंग डालकर जला दें.
वास्तु के अनुसार, ऐसा रोज करने से इंसान के धन-धान्य में वृद्धि होती है और नकारात्मकता दूर रहती है.
Fill in some text