सिर पर कर्ज चढ़ा देगा घर का ऐसा दरवाजा, जीवन भर रहेगी गरीबी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे को लेकर कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए  क्योंकि यह धार्मिक नजरिए से खास होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा अगर खराब या टूटा हुआ दिख रहा है तो उसे तुरंत बदलें या ठीक कराएं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन घरों के मुख्य दरवाजों की हालात खराब रहती है, वहां आर्थिक तंगी जरूर होती है. 

इतना ही नहीं, आपके घर का टूटा हुआ दरवाजा तंगी का तो कारण बनेगा ही, आपके सिर पर मोटा कर्ज भी चढ़ा देगा. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके दरवाजे की कंडीशन खराब है तो इसके जरिए नकारात्मकता घर में प्रवेश करती हैं.

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर का मुख्य द्वार कभी गंदा हीं रहना चाहिए. उस पर गंदगी या मकड़ी के जाले नहीं होने चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा दरवाजा जिस भी घर में होता है, वहां रहने वालों के दुर्भाग्य की वजह बन जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय मुख्य दरवाजे पर रोजाना दीपक जलाकर रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 

नियमित रूप से अपने दरवाजे की साफ-सफाई करनी चाहिए, साथ ही अगर कुछ खराबी है तो उसकी मरम्मत करानी चाहिए.