घर में पैसा आने का संकेत हैं इन 3 जीवों का दिखना, बदल जाएगी तकदीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ जीवों का दिखना धन आगमन का संकेत हो सकता है.

वास्तु के अनुसार, अगर यह जीव आपको नजर आ रहे हैं तो समझ लीजिए आप जल्द ही अमीर बनने जा रहे हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में आपको काली चीटियों का झुंड नजर आ रहा है तो यह शुभ संकेत है. 

खासतौर पर अगर चीटियों का झुंड आते ही खाने की चीजो पर टूट पड़े तो समझ लीजिए आपकी किस्मत खुलने वाली है.

मान्यता है कि अगर घर में काली चीटियां आ रही हैं तो वहां धन की देवी मां लक्ष्मी अपना वास करती हैं.

कहा जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां कभी धन संकट नहीं होता है. हमेशा खुशहाली रहती है.

वहीं अगर घर के छज्जे या आंगन में चिड़िया, कबूतर अपना घोंसला बनाते हुए दिखते हैं तो यह भी अच्छा संकेत माना जाता है.

घर में छिपकलियों को देखना कोई भी पसंद नहीं करता है, जबकि कई बार छिपकली का होना शुभ संकेत होता है. 

घर में आपको अगर एक ही जगह पर तीन छिपकलियां साथ दिखाई दें तो यह धन की देवी के घर आने का संकेत हो सकता है.