30 July 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र में ऐसे दो पौधों का वर्णन किया गया है जिन्हें घर में लगाने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.
जिन घरों में यह पौधे लगे होते हैं, वहां कभी धन की परेशानी नहीं आती है. घर में हमेशा बरकत रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन दोनों पौधों को घर में लगाने से सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. खुशहाली बनी रहती है.
तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में काफी मान्यता दी गई है. घर में तुलसी का पौधा लगाना काफी ज्यादा शुभ कहा जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में तुलसी के पौधे की रोजाना पूजा की जाती है, वहां मां लक्ष्मी अपना वास करती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाना भी काफी शुभ होता है. ऐसा करने से कभी घर में आर्थिक तंगी नहीं आती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जहां मनी प्लांट होता है, वहां पैसों की कभी तंगी होती है. इसके साथ ही परिवार के लोगों की आय में बढ़ोतरी होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर में लगाने से पहले ठीक दिशा का ज्ञान होना काफी ज्यादा जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा यानी अग्नि कोण में लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में हमेशा बरकत रहती है.