घर में सोने-चांदी के आभूषण या रुपया-पैसा रखने से पहले वास्तु के नियमों को ध्यान रखना चाहिए. इन्हें गलत दिशा में रखने से आदमी कंगाल भी हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गलत दिशा में रखे आभूषण या पैसे आर्थिक समस्याओं का कारण बन सकते हैं. यह गलती धनवान को भी बर्बाद कर सकती है.
घर की दक्षिण दिशा में कभी सोने-चांदी के जेवर नहीं रखने चाहिए. यह यम की दिशा होती है, इसलिए इस दिशा में सोना-चांदी रखने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
दक्षिण दिशा में सोना-चांदी रकने से घर में नकारात्मकता आती है. ऐसे घर में कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता है. लोगों को धन लाभ की जगह धन हानि होने लगती है.
घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व के बीच कभी धन नहीं रखना चाहिए. ऐसी गलती करने से जमा धन भी घटने लग जाता है. खर्च आमदनी से अधिक हो जाता है.
यदि आप धन की तिजोरी, गुल्लक या दुकान का गल्ला इस दिशा में रखते हैं तो इसमें फौरन बदलाव कर लीजिए. अन्यथा आर्थिक मोर्चे पर नुकसान हो सकता है.
वास्तु में धन और गहने रखने के लिए उत्तर दिशा को सबसे शुभ माना गया है. इस दिशा में पैसा और गहने रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
वास्तु के अनुसार, पूर्व दिशा में जेवर रखने से भी कोई बुरे परिणाम नहीं होते हैं. आप किसी भी कीमती चीज को घर की इस दिशा में रख सकते हैं.