भूलकर भी शाम के समय न करें झाड़ू से जुड़ी ये गलती, रूठ जाएंगी धन की देवी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इंसान की कई चीजें धन की देवी को नाराज कर सकती हैं. 

वास्तु में झाड़ू से जुड़ी एक गलती का भी जिक्र किया गया है, जिससे मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं.

दरअसल, कई लोगों के घरों में शाम के समय सफाई के लिए झाड़ू लगा दी जाती है. 

जबकि शाम के समय कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, सुबह उठते ही यह काम करना चाहिए.

मान्यता है कि जिन लोगों के घर सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाई जाती है, उनसे मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं. 

अगर किसी वजह से शाम में झाड़ू लगाना जरूरी है तो कूड़े को डस्टबिन में जमा कर लें. 

इसके बाद अगले दिन सुबह सोकर उठने के पश्चात ही उस कूड़े को घर से बाहर फेकें.

जिन लोगों से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं, उन लोगों का बुरा समय शुरू हो जाता है. पैसों की तंगी हमेशा बनी रहती है.

इसलिए झाड़ू से जुड़ी यह गलती न करें और घर में साफ-सफाई रखें. मां लक्ष्मी साफ घरों में वास करती हैं.