कभी न करें मनी प्लांट से जुड़ी ये 3 गलतियां, बढ़ने की जगह घटेगी दौलत

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ होता है. जिस घर में मनी प्लांट लगा हो वहां मां लक्ष्मी का वास होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर मां लक्ष्मी किसी घर में वास करती हैं तो वहां कभी धन की कमी नहीं होती है. खुशहाली बनी रहती है.

घर में मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रहे कि पौधे को कभी उत्तर पूर्व दिशा में न लगाएं.  

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गलती से भी मनी प्लांट को उत्तर पूर्व दिशा में लगा दिया जाए तो घर की इनकम पर असर पड़ता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट लगाने के बाद यह भी ध्यान रखें कि उसकी बेल नीचे की ओर झुकी हुई या फर्श न छू रही हो.

अगर ऐसा हो रहा है तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर में आर्थिक परेशानियां आती हैं. कंगाली सिर पर बैठ जाती है.

अगर घर में मनी प्लांट लगाया है तो यह जरूर ख्याल रहे कि वह सूख न जाए. ऐसा होना अशुभ माना गया है.

अगर मनी प्लांट सूख रहा है तो उसकी ठीक से देखभाल करना या बदलकर नया पौधा लगा देना ही बेहतर होता है.

वहीं मान्यता यह भी है कि मनी प्लांट को कभी घर के वॉशरूम के पास नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से नुकसान होता है.