आप जो कपड़ा पहनते हैं, कई बार उसका असर आपके जीवन पर भी देखने को मिल सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर से बाहर निकलते समय कपड़ों का खास ध्यान रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, भूलकर भी फटी जेब वाला कपड़ा पहनकर बाहर नहीं निकलना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, आपका फटा हुआ कपड़ा दुर्भाग्य का कारण भी बन सकता है.
दरअसल, वास्तु शास्त्र में किसी भी तरह के कपड़े का जलना या फटना, शुभ नहीं बताया गया है.
काफी लोग जले या फटे कपड़ों को भी सहेज कर रख लेते हैं और कई बार पहनते भी हैं.
वास्तु के अनुसार, ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है. ऐसा कपड़ा पहनना अशुभ होता है.
अगर आपके पास दूसरा कपड़ा नहीं है या वह कपड़ा काफी प्रिय है तो पहले उस पर अच्छी तरह रफू करा लें.
हालांकि, ध्यान रहे कि रफू कराया हुआ कपड़ा किसी भी शुभ अवसर पर न पहनना ही बेहतर है.