किचन में जब काम करते हैं तो कुछ न कुछ चीजों का गिर जाना बड़ी बात नहीं होती है. कभी बर्तन गिरता है तो कभी कुछ.
आप बेशक इस बात को गंभीरता से न लेते हों लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे लेकर कई बातें कही गई हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके रसोई घर में कुछ चीजों का गिरना अशुभ होता है. इंसान को संकट सहने पड़ते हैं.
रसोई में कभी नमक नहीं गिरना चाहिए. यह चंद्र और शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इसलिए रसोई में नमक गिरना शुभ नहीं है.
रसोई में अगर नमक गिर रहा है तो इसका मतलब है कि जल्द ही आप किसी बड़ी परेशानी में घिर सकते हैं.
किचन में कभी दूध भी नहीं गिरना चाहिए. दूध का संबंध चंद्र ग्रह से होता है.दूध का बार-बार गिरना कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर होने का संकेत देता है.
सरसों का तेल भी कभी रसोई में नहीं गिरना चाहिए.दरअसल सरसों के तेल का संबंध शनिदेव से जोड़ा गया है.
मान्यता है कि रसोई में सरसों का तेल बिना किसी कारण गिरता रहता है तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस वजह से शनि ग्रह से संबंधित कई परेशानियां आपको घेर सकती हैं.