घर में आएंगी खुशियां, जरूर कीजिए ये उपाय

10 Novemeber 2021 By: Sachin Dhar Dubey


कई बार घर में बिना वजह के तनाव और लड़ाई-झगड़ा बना रहता है. आपसी रिश्तों में कड़वाहट और उदासीनता आ जाती है.

यहां हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपने जीवन में इन तनावों को दूर कर खुशियां ला सकते हैं.

वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसवाया जाना शुभ माना जाता है.


सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर जलाने से घर में सकारात्मक उर्जा का वास होता है.

वास्तु नियमों के मुताबिक हर गुरुवार को तुलसी के पौधे को दूध चढ़ाना बेहद शुभ है.

भोजन बनाने वक्त पहली रोटी गौ माता के लिए निकाल दें, इससे घर में नकारात्मक उर्जा का कभी भी प्रवेश नहीं होगा.

 मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में नहीं होने चाहिए, अन्यथा आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

सूखे फूलों को निकाल बाहर कर दें, इससे घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है.

घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को निकाल कर फेंक दें, अन्यथा आपको धन की हानि हो सकती है.

 घर में टपकने वाले नल नहीं होना चाहिए, ये बेहद अशुभ माना जाता है. इसे बदल दें.

घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा की गैलरी में या पूजा स्थान के पास रखें, इससे घर में खुशियां बनी रहती है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...