नहाने के बाद ये 3 काम करने वाले हो जाते हैं बर्बाद, तुरंत बंद कर दें

8 Jan 2025

AajTak.In

Getty Images

वास्तु शास्त्र में जीवन को खुशहाल बनाने के उपाय बताए गए हैं. इसके नियमों की अनदेखी अच्छे-खासे आदमी को बर्बाद कर सकती है.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो नहाने के तुरंत बाद तीन गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए. ये गलतियां घर की खुशियों को तहस-नहस कर सकती हैं.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नहाने या कपड़े धोने के बाद बाल्टी में गंदा पानी कभी नहीं छोड़ना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता का संचार बढ़ता है.

गंदा पानी

Getty Images

घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा आपकी सुख-शांति को ग्रहण लगा सकती है. जीवन में अनेक प्रकार की बाधाएं उत्पन्न कर सकती है.

कहते हैं कि नहाने के तुरंत बाद धरदार या नुकीले औजारों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसी चीजों का प्रयोग वर्जित माना गया है.

धारदार वस्तुएं

Getty Images

इसलिए स्नान करने के तुरंत बाद ब्लेड, चाकू सूईं या नेल कटर जैसी चीजों का उपयोग बिल्कुल न करें.

Getty Images

वास्तु के अनुसार, नहाने के बाद सुहागिन महिलाओं को मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. इससे मानसिक अशांति और बुरे विचार का संचार होता है.

सिंदूर

Getty Images

स्नान करने के तुरंत बाद सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. या फिर तुलसी को जल अर्पित करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी और सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.