हमारे जीवन की हर छोटी से बड़ी घटना, आदतें, व्यवहार, आवास, निवास, भौतिक वस्तु आदि सभी में वास्तु का विशेष महत्व होता है.
व्यक्ति के जीवन में समय-समय पर तमाम तरह की बाधाएं आती रहती हैं.
यहां हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकते हैं.
घर का मुख्यद्वार दक्षिण दिशा में हो तो आर्थिक परेशानियां हमेशा घेरे रहती हैं. जहां तक हो सके ऐसे घर का चुनाव न करें.
ईशान (उत्तर-पूर्व) में सात की संख्या में क्रिस्टल रखें. घर में पॉज़िटिव ऊर्जा बढ़ेगी व धनलाभ होगा.
अमावस्या के दिन घर की सफ़ाई का नियम बनाएं, तो महसूस करेंगे कि पॉज़िटिव एनर्जी बढ़ रही है.
रोज़ जब भी घर में पोंछा लगाएं, तो पानी में थोड़ी-सी हल्दी ज़रूर मिलाएं. ऐसा करने से आपको ज़रूर फ़ायदा होगा.
घर के अंदर प्लास्टिक के फूल व पेड़-पौधे ना रखें, इससे दरिद्रता आती है और निगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ता है.
गुरुवार के दिन उत्तर दिशा में कमल के फूल रखने से धन की वृद्धि होती है.
किचन में रात के जूठे बर्तन रखने से बिज़नेस में नुक़सान होता है. कृपया, ऐसा न करें. रात को ही किचन साफ़ कर लें.
दक्षिण की दीवार पर मंदिर होने से बड़े-बड़े संघर्ष सामने आते हैं. कभी-कभी व्यक्ति दिवालिया भी हो जाता है. कृपया, इसे हटाकर ईशान में स्थापित करें.