इंसान की चाहत होती है कि वह दुनिया में खूब पैसा और यश कमाएं. उसे समाज में सम्मान मिले.
इसी चाहत के साथ इंसान सबकुछ भूलकर बस पैसा कमाने के लिए इधर से उधर दौड़ता रहता है.
हालांकि, अगर इंसान को धनवान होना है तो मेहनत के साथ भगवान के प्रति श्रद्धा भी जरूरी है.
जो इंसान अपने दैनिक कार्यों में पूजा-पाठ को शामिल करता है, वह सकारात्मक रहता है.
जिस घर में पूजा-पाठ या हवन होता है, वहां हमेशा देवता अपना वास करते हैं. खुशहाली बनी रहती है.
वास्तु की मानें तो इंसान को घर में साल में कम से कम दो बार कोई पूजा या हवन कराना चाहिए.
घर में चाहे सत्यनारायण भगवान की पूजा-हवन कराएं या महामृत्युंजय मंत्र का जाप, सकारात्मकता अंदर प्रवेश करेगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कोई इंसान साल में दो बार यह कार्य करता है, उसके सिर से कर्जा उतर जाता है.
इसके साथ ही घर में धन की ऊर्जा तेजी के साथ बढ़ने लगती है और आदमी धनवान हो जाता है.