भाग्य चमका देते हैं घर आए ये 3 जीव, मालामाल रहता है आदमी

वास्तु के अनुसार, कुछ जीव अगर आपके घर आते हैं तो यह काफी शुभ संकेत हो सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर काली चीटियां नजर आ रही हैं तो यह अच्छा संकेत होता है.

खासतौर पर अगर झुंड में घर आईं ये चीटियां अगर खाने की चीजों पर टूट पड़े तो समझ लीजिए किस्मत पलटने वाली है.

ऐसी मान्यता है कि काली चींटियों का घर में आना धन की देवी मां लक्ष्मी के प्रवेश का संकेत होता है.

मान्यता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश हो जाए, वहां कभी आर्थिक तंगी नहीं रहती है.

वहीं अगर घर में आपको एक साथ तीन छिपकलियां नजर आ रही हैं तो यह भी अच्छा संकेत है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर ऐसा आपको दिखता है तो इसका अर्थ है कि धन की देवी आपके घर जल्द पधार सकती हैं. 

अगर घर के छज्जे या आंगन में चिड़िया, कबूतर या किसी अन्य पक्षी ने घोसला बनाया है तो हटाए नहीं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके घर में घोसला बनाना काफी शुभ होता है. इंसान जल्द धनवान हो जाता है.