शुभ या अशुभ.., बार बार तुलसी सूखने से मिलते हैं ये खास संकेत, जानें

6 FEB 2025

aajtak.in

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को मां का दर्जा दिया गया है. साथ ही, यह पौधा बहुत ही पूजनीय माना गया है.

तुलसी के पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और तुलसी के पौधे का संबंध बुध ग्रह से होता है.

तो चलिए ज्योतिर्विद राखी मिश्रा जी से जानते हैं कि तुलसी अगर बार बार सूख रही है तो ये किस बात का संकेत है. 

बार बार सूख रही तुलसी अशुभता का संकेत देती है. इस संकेत के अनुसार, आपके घर से सकारात्मक ऊर्जा बाहर जा रही है और धीरे धीरे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है.

साथ ही, सूखी तुलसी इस बात का भी संकेत देती है कि आपके घर में धन किसी न किसी कारण से टिकता नहीं है.

सूखी तुलसी यह संकेत भी देती है कि आपके ऊपर आपके पितरों का कोई कर्ज है जो आपको चुकाना है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी सूखना बहुत ही अशुभ माना जाता है लेकिन अगर इससे जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो सूखी तुलसी भी शुभ संकेत प्रदान करती है.

सूखी तुलसी से करें ये उपाय

सूखी तुलसी की छोटी-छोटी लकड़ियों को सफेद सूत से बांधकर घी में डुबोकर भगवान विष्णु के सामने जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा मिलती है.