बासी रोटी का ये उपाय बढ़ाएगा धन-दौलत, टलेगा शनि का संकट, घर आएंगी मां लक्ष्मी

अक्सर घर में बची रोटी को लोग कूड़े-कचरे के साथ फेंक देते हैं. जबकि बासी रोटी के कुछ अचूक उपाय इंसान का भाग्य संवार सकते हैं.

Credit: Getty Imges

ज्योतिषविदों का कहना है कि बासी रोटी के उपाय न केवल शनि, राहु, केतु के दुष्प्रभाव से रक्षा करते हैं, बल्कि घर में सुख-समद्धि भी लेकर आते हैं.

सुख-समृद्धि या धन प्राप्ति के लिए शनिवार या अमावस्या पर गाय को बासी रोटी और खीर खिलाएं. इससे शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती का प्रभाव भी दूर होगा.

1. शनि होंगे प्रसन्न

बासी रोटी पर सरसों के तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाने से राहु से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. जबकि इस रोटी को दूध में डालकर कुत्ते को खिलाने से केतु शांत होता है.

2. राहु-केतु से बचाव

उधार, कर्ज या आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए रोटी में चीनी डालकर चीटियों को खिलाएं. इससे ईश्वर प्रसन्न होकर आपके सारे संकट हर लेंगे.

3. कर्ज से मुक्ति

Credit: Getty Imges

घर के सदस्यों को खाना परोसने से पहले गाय के नाम की एक रोटी जरूर निकाल दें. इस रोटी को गुड़ के साथ गाय को खाने के लिए दें.

4. घर आएगी सुख-समृद्धि 

कहते हैं कि गाय में 33 देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए गाय को पहली रोटी देने से घर में कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती है.

कुंडली में ग्रहों को मजबूत करने के लिए रोजाना पांच बासी रोटी छोटे-छोटे टुकड़े कर पक्षियों को खिलाएं. इससे जीवन में आने वाली हर समस्या नष्ट हो जाएगी.

5. ग्रहों की शांति